संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के साथ मतभेदों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई है. हालांकि एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने साफ किया है कि केंद्र में पार्टी यूपीए के साथ बनी रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन जारी रहेगा.
पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ और फैसला होने तक यथास्थिति कायम रहेगी. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी यूपीए का हिस्सा बनी रहेगी.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी स्वच्छ सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक और बैठक होगी जिसमें महाराष्ट्र इकाई के नेताओं से भी बात की जाएगी. एनसीपी नेता ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया.
वहीं प्रफुल्ल पटेल ने यह भी साफ किया कि एनसीपी शासकीय कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगा.
गौरतलब है कि एनसीपी और यूपीए के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मनमोहन कैबिनेट से हट सकती है एनसीपी लेकिन मौजूदा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने का एनसीपी विचार कर रही है.
इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को फोन कर डिनर पर आने का न्योता दिया.