scorecardresearch
 

मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद ही बनेगा एनसीटीसी: शिंदे

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद एनसीटीसी उन मुख्यमंत्रियों से भलीभांति चर्चा के बाद ही बनाया जाएगा, जो इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद एनसीटीसी (राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र) उन मुख्यमंत्रियों से भलीभांति चर्चा के बाद ही बनाया जाएगा, जो इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

शिन्दे ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे को विस्तार से देख रहा हूं. मैं राज्यों, मुख्यमंत्रियों से बात करना चाहूंगा. यह अच्छा कदम है लेकिन हमें मुख्यमंत्रियों से बात करनी होगी.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के नवीन पटनायक, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के कड़े विरोध के कारण गृह मंत्रालय ने एनसीटीसी की योजना में संशोधन किया. एनसीटीसी पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की पसंदीदा परियोजना थी.

नयी योजना के तहत एनसीटीसी को खुफिया ब्यूरो के दायरे में रखा जाएगा और यह स्वतंत्र एजेंसी होगी, जो सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेगी.

आतंकवाद रोधी इकाई के अलावा यह कुछ मामलों में खुद भी कार्रवाई करेगी लेकिन जहां अत्यंत आवश्यक हो या आपात स्थिति हो.

मुख्यमंत्रियों की इससे पहले हुई बैठक में एनसीटीसी पर आम सहमति नहीं बन पायी थी. इसके परिणामस्वरूप यह ठंडे बस्ते में चला गया.

Advertisement
Advertisement