scorecardresearch
 

भट्टा पारसौल कांड में अदालत जाएगा महिला आयोग

ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांवों में महिलाओं से बलात्कार के कथित आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से खफा राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब इस मामले में अदालत की शरण में जाने का मन बना लिया है.

Advertisement
X

ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांवों में महिलाओं से बलात्कार के कथित आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से खफा राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब इस मामले में अदालत की शरण में जाने का मन बना लिया है.

Advertisement

आयोग ने मायावती सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि इस संगीन मामले को सी बी सी आई डी को देना इसे ठंडे बस्ते में डालना है.

आदेश के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं होने के बाद आयोग ने नौ सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तुरंत जवाब देने को कहा था लेकिन मुख्य सचिव की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नौ सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखा था. हम हफ्ते भर में अदालत जाकर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएंगे.

Advertisement
Advertisement