कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी के लिए मंगलवार का दिन चुनौतियों से भरा हुआ है. लाख टालमटोल करने के बावजूद आख़िर वो मौका आ गया जब एनडी तिवारी को ख़ून का नमूना देना ही पड़ेगा. रोहित शेखर नाम के एक शख्स ने एनडी तिवारी पर उनके पिता होने का आरोप लगाया है.
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
एनडी तिवारी कांग्रेस के दिग्गज़ नेता हैं. हालांकि आज वे काफ़ी अलग-थलग पड़ गए हैं लेकिन कांग्रेस में उनका कद बहुत ऊंचा रहा है. एनडी तिवारी दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे और कई बार केंद्र में मंत्री रहे. उज्जवला के साथ उनका संपर्क 1967 में हुआ था जब एनडी तिवारी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
उस वक्त उज्जवला युवक कांग्रेस के महिला धड़े की संयुक्त सचिव थीं. यहां ये जानना भी ज़रूरी है कि उज्जवला, पूर्व केंद्रीय मंत्री शेर सिंह की बेटी हैं. उनकी शादी बीपी शर्मा से हुई थी. शादी के बाद ही रोहित शेखर पैदा हुए.
लेकिन बाद में रोहित ने दावा किया कि उनकी पैदाइश एनडी तिवारी और उज्जवला शर्मा के रिश्तों का अंजाम है. लिहाज़ा उन्होंने 4 साल पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अपना हक पाने के लिए गुहार लगाई.
एनडी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले रोहित शेखर लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं.