राजग ने लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रमंडल खेल के बारे में खेल मंत्री अजय माकन के बयान के खिलाफ अलग अलग विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
माकन ने राष्ट्रमंडल खेल के बारे में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक बयान दिया था जिसमें राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख के रूप में सुरेश कलमाडी की नियुक्ति के लिए तत्कालीन भाजपा नीत राजग सरकार को दोषी ठहराया था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई राजग की बैठक में इस आशय का नोटिस पेश करने का निर्णय किया गया.
राजग ने निर्णय किया कि अगर उनके नोटिस को अस्वीकार कर दिया जाता है तो वह दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने देंगे. राजग इस विषय पर प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा कराये जाने की मांग कर रहा है.
लोकसभा में जहां यशवंत सिन्हा प्रस्ताव पेश करेंगे वहीं राज्यसभा में एस एस आहलुवालिया नोटिस देंगे.
गौरतलब है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में जहां कहा गया है कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख के तौर पर कलमाडी की नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय की सिफारिश पर की गई, वहीं शुक्रवार को माकन ने कहा था कि कलमाडी की नियुक्ति मेजबान शहर अनुबंध के आधार पर की गई थी जिसे राजग सरकार ने मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा था, ‘इसमें बदलाव करना संभव नहीं था.’
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.