scorecardresearch
 

एनडीएफबी विद्रोहियों ने असम में 15 की हत्या की

एनडीएफबी विद्रोहियों ने सोमवार को असम के सोनीतपुर और बक्सा जिलों में आठ बसयात्रियों और पांच हिंदीभाषी लोगों सहित 15 लोगों की हत्या कर दी जबकि इन घटनाओं में 16 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

एनडीएफबी विद्रोहियों ने सोमवार को असम के सोनीतपुर और बक्सा जिलों में आठ बसयात्रियों और पांच हिंदीभाषी लोगों सहित 15 लोगों की हत्या कर दी जबकि इन घटनाओं में 16 अन्य लोग घायल हो गए.

उग्रवादियों ने अरूणाचल प्रदेश से लगे सोनीतपुर जिले में एक बस को रोककर उसपर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर अरूणाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी हैं.

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस एन सिंह ने बताया कि एनडीएफबी के छह सशस्त्र उग्रवादियों ने सूतिया पुलिस थाने के इटाखोला के निकट सुदूरवर्ती बाओमारा इलाके में अरूणाचल प्रदेश राज्य परिवहन की बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

सिंह ने बताया कि बस तेजपुर से सीजूसा जा रही थी तभी जंगल में बस रोक कर उग्रवादियों ने उसपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और आठ लोगों की हत्या कर दी जबकि 12 अन्य को घायल कर दिया. घायलों में चार की हालत नाजुक है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

एक अन्य घटना में उग्रवादियों ने सोनीतपुर जिले में ही बेलसिरी रेलवे स्टेशन को निशाना बनाते हुए पांच हिंदीभाषी लोगों की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार वे लोग एक ट्रेन से उतरे थे. एक महिला सहित सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

Advertisement
Advertisement