एनडीएफबी विद्रोहियों ने सोमवार को असम के सोनीतपुर और बक्सा जिलों में आठ बसयात्रियों और पांच हिंदीभाषी लोगों सहित 15 लोगों की हत्या कर दी जबकि इन घटनाओं में 16 अन्य लोग घायल हो गए.
उग्रवादियों ने अरूणाचल प्रदेश से लगे सोनीतपुर जिले में एक बस को रोककर उसपर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर अरूणाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी हैं.
उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस एन सिंह ने बताया कि एनडीएफबी के छह सशस्त्र उग्रवादियों ने सूतिया पुलिस थाने के इटाखोला के निकट सुदूरवर्ती बाओमारा इलाके में अरूणाचल प्रदेश राज्य परिवहन की बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.
सिंह ने बताया कि बस तेजपुर से सीजूसा जा रही थी तभी जंगल में बस रोक कर उग्रवादियों ने उसपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और आठ लोगों की हत्या कर दी जबकि 12 अन्य को घायल कर दिया. घायलों में चार की हालत नाजुक है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
एक अन्य घटना में उग्रवादियों ने सोनीतपुर जिले में ही बेलसिरी रेलवे स्टेशन को निशाना बनाते हुए पांच हिंदीभाषी लोगों की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार वे लोग एक ट्रेन से उतरे थे. एक महिला सहित सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.