13 जुलाई को मुंबई में हुए धमाकों की जांच को लगा है झटका. मुंबई में आतंकी हमले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी ने जांच से हाथ खींच लिया है.
एजेंसी ने असहयोग का आरोप लगाते हुए ये फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी और महाराष्ट्र के एटीएस के बीच जांच को लेकर मतभेद है. और इसी बात पर दोनों एजेंसी के अधिकारियों के बीच बहस भी हुई.
आरोप है कि एटीएस ने कहा है कि एनआईए इस जांच को पूरा करने में सक्षम नहीं है. इसी आरोप के बाद एनआईए ने जांच को रोक दिया है.
एनआईए के सारे अधिकारी मुंबई से वापस दिल्ली आ गए हैं.