उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) पर अमल में हुए कथित घोटाले के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई के घेरे में आये 20 डाक्टरों को निलम्बित कर दिया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया, ‘सरकार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर के कई अधिकारियों समेत ऐसे 20 डाक्टरों को निलम्बित कर दिया है जिनके नाम एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच में उजागर हुए हैं.’
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक से भी कहा गया है कि वह घोटाले में शक के घेरे में आये दो लिपिकों को निलम्बित करें. हसन ने कहा कि एनआरएचएम घोटाला मामले में सीबीआई की एक रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने तेजी से सख्त कार्रवाई की है. सरकार घोटाले की जांच में सामने आये डाक्टरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति भी जल्द ही दे सकती है.