scorecardresearch
 

सामने आएगा NRHM घोटाले का सच: अखिलेश

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भूमिका पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भूमिका पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी.

Advertisement

संवाददाताओं द्वारा सोमवार को एनआरएचएम घोटाले में मायावती की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने सीधे तौर पर कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि एचआरएचएम घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, सच सामने आ जाएगा.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जांच के घेरे में आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी.

इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शनिवार को कहा था कि एनआरएचएम घोटाले में मायावती की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि परिवार कल्याण विभाग पहले उन्हीं के पास था. प्रदेश में हुआ एनआरएचएम घोटाला करीब पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement