यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील वर्मा ने खुद को गोली मार ली है. सुनील वर्मा एनआरएचएम घोटाले में आरोपी थे और अभी हाल ही सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी.
प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील वर्मा ने सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे लखनऊ स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली. सुनील के बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सुनील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लखनऊ रेंज के डीआईडी डीके ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. वैसे बताया जा रहा है कि सीबीआई से पूछताछ के बाद सुनील वर्मा तनाव में चल रहे थे.