कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर विजय पताका फहराई.
संयुक्त सचिव के पद पर मतदान का परिणाम टाई रहा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एनएसयूआई से अरुण हुड्डा अध्यक्ष, वरुण खारी उपाध्यक्ष पद और वरुण चौधरी सचिव पद निवार्चित हुए.
डूसू के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक समाप्त हो गया था. इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि उपाध्यक्ष के लिए सात और सचिव तथा संयुक्त सचिव के लिए नौ-नौ उम्मीदवार मैदान में थे.
मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के बीच था जिसमें एनएसयूआई को जीत मिली.