scorecardresearch
 

दिल्‍ली: एनएसयूआई को मिला डूसू अध्यक्ष का पद

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद पर जहां एनएसयूआसई ने कब्जा जमाया है, वहीं बाकि के तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. यह चुनाव शुक्रवार को हुए थे.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद पर जहां एनएसयूआसई ने कब्जा जमाया है, वहीं बाकि के तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. यह चुनाव शुक्रवार को हुए थे.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अजय चिकारा को डूसू का अध्यक्ष पद मिला है जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के विकास चौधरी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया है.

शुक्रवार को हुई भारी वर्षा के कारण इस चुनाव में 35 प्रतिशत से कुछ ही ज्यादा मतदान हुआ था. चिकारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी की नेहा सिंह को 2,357 मतों से परास्त किया। चिकारा को 11,164 और सिंह को 8,807 मत मिले थे. डूसू के उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी को मिला है.

विकास चौधरी डूसू के नए उपाध्यक्ष होंगे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयू के भूपिंदर चौधरी को 8,075 मतों से हराया. विकास यादव ने एनएसयूआई के पराग शर्मा को 2,351 मतों से हराकर सचिव पद पर कब्जा जमाया. एबीवीपी के दीपक बंसल डूसू के नए संयुक्त सचिव होंगे.

Advertisement

पिछले साल भी एबीवीपी को अध्यक्ष समेत डूसू के तीन महत्वपूर्ण पद मिले थे. चार पदों के लिए चुनाव मैदान में 41 उम्मीदवार थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement