सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की हिमाचल प्रदेश की जलविद्युत परियोजना में बिजली उत्पादन अगले साल शुरू हो जाने का अनुमान है. पूरी तरह से चालू होने के बाद इस परियोजना से 305.4 करोड़ इकाई बिजली हर साल पैदा होगी. यह जानकारी यहां कम्पनी के एक अधिकारी ने दी.
एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने कहा कि राज्य के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनने वाली 800 मेगावाट की कोल डैम परियोजना का 80 फीसदी से अधिक निर्माण और अन्य काम पूरा हो चुका है. उन्होंने आईएएनएस से कहा कि जलाशय में पानी भरने की प्रक्रिया इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी. वर्ष 2013 के आखिर तक 200 मेगावाट के सभी चार टरबाईनों से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
जलाशय 40 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसके दायरे में शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर जिले के कुछ क्षेत्र आते हैं. यह पंजाब के भाखड़ा बांध से ऊपर स्थित है.
चंदन ने कहा कि चूंकि यह भाखड़ा बांध से ऊपर की ओर स्थित है इसलिए भाखड़ा बांध में गाद भरने की प्रकिया इससे रुकेगी. भाखड़ा बांध में पानी की आपूर्ति बरकरार रखने के लिए नदी को पूरी तरह रोका नहीं जाएगा इसलिए कोल बांध में पानी भरने में करीब एक साल लग जाएगा.
एनटीपीसी ने कहा कि राज्य में उसकी पहली परियोजना के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इससे 305.4 करोड़ इकाई बिजली पैदा होगी. हिमाचल प्रदेश को इस परियोजना से 12 फीसदी बिजली मुफ्त मिलेगी.