राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने राजगढ़ में स्थापित होने वाले 50 मेगावाट के सौर फोटोवोल्टिक विद्युत संयंत्र से उत्पादित बिजली की आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रेडिंग कंपनी (एमपी ट्रेडेको) के साथ समझौता किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एनटीपीसी ने राजगढ़, मध्य प्रदेश में स्थापित होने वाले 50 मेगावाट के सौर फोटोवोल्टिक बिजली संयंत्र से बिजली आपूर्ति के लिए एमपी ट्रेडेको के साथ बिजली खरीदारी समझौता (पीपीपी) किया है.’
इस संयंत्र के 2013 में विद्युत उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
इस समझौते पर एनटीपीसी लिमिटेड में एमकेवी कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक) रमा राव और एमपी ट्रेडको के प्रबंध निदेशक पी के वैश ने हस्ताक्षर किए.
एनटीपीसी इस समय देश में 15 कोयला आधारित और सात गैस से चलने वाले बिजलीघर का संचालन कर रही है. इसके अलावा छह संयुक्त उद्यम में भी वह कारोबार कर ही है. वर्ष 2032 तक एनटीपीसी की कुल 1,2,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता जुटाने का लक्ष्य है.