scorecardresearch
 

एनटीपीसी पतरातू और तेनुघाट परियोजनाओं में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि वह झारखंड में दो ताप बिजली परियोजनाओं में 76 फीसद तक हिस्सेदारी हासिल करेगी.

Advertisement
X

सार्वजनिक क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि वह झारखंड में दो ताप बिजली परियोजनाओं में 76 फीसद तक हिस्सेदारी हासिल करेगी.

Advertisement

राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम के मौके पर एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी ने कहा, ‘हम पतरातू और तेनुघाट परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करने के लिये झारखंड सरकार से बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं में एनटीपीसी 76 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी. दोनों परियोजनाओं की क्षमता 2,640 मेगावाट है.

चौधरी ने कहा, ‘फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं कि झारखंड सरकार के साथ हमारी बातचीत हो रही है.’

Advertisement
Advertisement