सार्वजनिक क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि वह झारखंड में दो ताप बिजली परियोजनाओं में 76 फीसद तक हिस्सेदारी हासिल करेगी.
राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम के मौके पर एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी ने कहा, ‘हम पतरातू और तेनुघाट परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करने के लिये झारखंड सरकार से बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं में एनटीपीसी 76 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी. दोनों परियोजनाओं की क्षमता 2,640 मेगावाट है.
चौधरी ने कहा, ‘फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं कि झारखंड सरकार के साथ हमारी बातचीत हो रही है.’