नागपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कभी कुछ भी हो जाए, तो कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि हालात ऐसे हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. पहले पायलट यहां घुसनेवाले जानवरों से परेशान रहते थे आजकल मुसीबत बना हुआ है रनवे के ठीक बगल में खड़ा एक पुराना विमान.
नागपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुसीबत मुंह बाये खड़ी है. रोजाना सैकड़ो विमानों को संभालने वाले इस एयरपोर्ट के रनवे के ठीक बगल में खड़ा पुराना विमान हादसे को दावत देता हुआ लगता है. ये विमान आजकल में नहीं आया. कांटिनेंटल एयरलाइंस का ये प्लेन पिछले 19 सालों से यूं ही जंग खा रहा है.
नियम के मुताबिक रनवे की दोनों तरफ 75 मीटर की दूरी तक कोई भी चीज़ नहीं होना चाहिए. सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ के लिए ऐसा जरूरी है. संभावित खतरे के बारे में पायलटों ने भी एयरपोर्ट मैनेजमेंट से शिकायत की लेकिन इसे हटाया नहीं गया है.
दरअसल बांबे हाईकोर्ट में नागपुर एयरपोर्ट की ड्यूटी ना चुका पाने का केस चल रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन इसी के चलते प्लेन को हटाने पर कोई फैसला नहीं कर पा रहा. नागपुर हवाईअड्डा भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े विमान आईएल 76 का एयरबेस है ऐसे में इस विमान को हटाया जाना और भी जरूरी हो जाता है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.