तेदेपा और टीआरएस के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया है. टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया है कि केंद्र की ओर से इस मुद्दे पर सकारात्मक फैसले की घोषणा के बाद तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया को पटरी से उतारा.
राव ने बुधवसार रात संवाददाताओं से कहा कि हम निश्चित तौर पर चंद्रबाबू नायडू में गलती ढूंढेंगे क्योंकि यह वो थे जिन्होंने केंद्र की ओर से नौ दिसंबर को अपने फैसले की घोषणा किए जाने के बाद अलग तेलंगाना राज्य के गठन के मार्ग को अवरूद्ध किया.