scorecardresearch
 

26/11: शिकागो की अदालत में 4 पा‍क नागरिकों पर आरोपपत्र

अमेरिका ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में कथित साजिशकर्ताओं के साथ शामिल होने के मामले में आरोपी ठहराये गये चार पाकिस्तान नागरिकों में एक संदिग्ध पाकिस्तानी मेजर भी शामिल है. समझा जाता है कि मेजर आईएसआई के साथ काम कर रहा था.

Advertisement
X

अमेरिका ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में कथित साजिशकर्ताओं के साथ शामिल होने के मामले में आरोपी ठहराये गये चार पाकिस्तान नागरिकों में एक संदिग्ध पाकिस्तानी मेजर भी शामिल है. समझा जाता है कि मेजर आईएसआई के साथ काम कर रहा था.

Advertisement

अमेरिका के शिकागो की अदालत के समक्ष संघीय अभियोजकों द्वारा गत 25 अप्रैल को दाखिल दूसरे आरोपपत्र में साजिद मीर, मजहर इकबाल और अबू कहाफा के साथ मेजर इकबाल का नाम आरोपी के तौर पर है. इसके अलावा ‘लश्कर मेंबर डी’ पहचान वाले एक अन्य शख्स को आरोपी बताया गया है.

भारतीय जांचकर्ताओं ने मुंबई आतंकी हमलों के पीछे साजिश में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर समीर अली के साथ ही मेजर इकबाल का नाम लिया था और नयी दिल्ली के अनुरोध पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया.

नई दिल्ली में गत वर्ष 25 फरवरी को भारत-पाक विदेश सचिव स्तरीय वार्ता में यह दस्तावेज सौंपा गया. मुंबइ हमलों के मामले में शिकागो में अक्तूबर 2009 में गिरफ्तार किये गये अमेरिकी आतंकी संदिग्ध डेविड हेडली से एफबीआई की पूछताछ में मेजर इकबाल की भूमिका सामने आई.

Advertisement

चारों लोगों की पहचान का जिक्र पहले आरोपपत्र में किया गया था, लेकिन नाम जाहिर नहीं किये गये थे. तब पाकिस्तानी अमेरिकी नागरिक हेडली और पाकिस्तानी कनाडाई तहव्वुर राणा का नाम मुंबई हमलों के संबंध में आरोपपत्र में था.

Advertisement
Advertisement