scorecardresearch
 

नालंदा लाठीचार्ज केस: 41 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बिहार के नालंदा जिले में नूरसराय थाना परिसर में बुधवार को महिलाओं सहित पुरुषों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस मुख्यालय ने थानाध्यक्ष सहित 41 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के नालंदा जिले में नूरसराय थाना परिसर में बुधवार को महिलाओं सहित पुरुषों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस मुख्यालय ने थानाध्यक्ष सहित 41 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया.

पटना से मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक राजवर्धन शर्मा ने 14 सितंबर को नूरसराय थाना परिसर में चंडासी गांव की महिलाओं सहित ग्रामीणों पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सहित 41 पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया.

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना के आरोप में थाना अध्यक्ष, छह पुलिस अधिकारियों, 20 सिपाही, 10 होमगार्ड और चार हवलदारों को लाइनहाजिर कर दिया गया. उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि चंडासी गांव की महिला रीना कुमारी उर्फ सुषमा की कथित हत्या के मामले की जांच की प्रगति की जानकारी लेने के लिए गांव के लोग बुधवार को थाना परिसर में डीआईजी विनीत विनायक और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के पास पहुंचे थे. यहां स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें करीब एक दर्जन महिलाएं घायल हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement