अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका लेडी गागा ने दिल्ली पहुंचकर अपने प्रशंसकों को 'नमस्ते' कहकर उनका अभिवादन किया. गागा दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इंडियन ग्रां पी में अपनी प्रस्तुति देने आई हैं.
गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद गागा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया, 'अंतत: मैं यहां हूं. मेरा सपना सच हो गया. मैं भारत में फॉर्मूला-1 रेस में अपनी प्रस्तुती दूंगी. आज यहां मेरा पहला दिन है.'
उन्होंने लिखा है, 'हम न्यूयार्क में नहीं हैं. यह नई डेली नहीं है, यह नई दिल्ली है! हम लम्बा सफर तय कर यहां पहुंचे हैं. 'नमस्ते'!' उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल फॉर्मूला-1 जेपी ग्रीन्स गोल्फ और स्पा रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम पार्टी को संचालित करेंगे जिसमें गागा रविवार को अपनी प्रस्तुती देंगी.