कांग्रेस आलाकामान की ओर से सांसद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री नामित किए जाने से पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के समर्थक विधायक नाराज हैं और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इस बीच रावत ने कुछ अहम सवालों को टालते हुए कहा कि वह पूरी तरह कांग्रेसी हैं.
रावत के आवास पर एकत्र हुए उनके समर्थकों ने नारेबाजी की और यह जानना चाहा कि इस पद के लिए उनके नेता की उपेक्षा क्यों की गई. इस बीच विजय बहुगुणा और उनकी बहन रीता बहुगुणा जोशी ने रावत से मुलाकात की.
समर्थकों के साथ बैठक के बाद रावत ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से एक कांग्रेसी हूं.’ दोनों के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, ‘वे हारने वाले को ढांढ़स बधाने के लिए आए थे.’
रावत ने यह बताने से इंकार किया कि कितने विधायक उनके साथ हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि 18 विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पैरवी कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘सभी विधायक सोनिया गांधी के हैं. वे मुझे ढांढ़स बंधाने आए थे और मैनें उन्हें ढांढ़स बंधाया.’ उन्होंने अपने भविष्य की योजना के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि वह मंगलवार को बहुगुणा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, तो रावत ने कहा, ‘मेरा गला खराब है और अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. देखिए क्या होता है.’ केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफा देने संबंधी अटकलों के बारे में रावत ने कहा, ‘यह मेरे लिए खबर है.’