गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस जनता से ठगी करती है. उन्होंने कहा कि वे 'ठगने वालों' को माफ नहीं करते.
कांग्रेस पर बरसते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस विकास के नाम पर लोगों से ठगी कर रही है. हम उन लोगों को माफ कर देते हैं जो गलतियां करते हैं, लेकिन जो लोगों से ठगी करते हैं, उन्हें हम कभी माफ नहीं करते.’
'वादाखिलाफी करती है कांग्रेस'
एलपीजी सिलेंडरों की संख्या छह सीमित करने के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा तीन अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर का वादा करने की आलोचना करते हुए मोदी ने पूछा कि उस पार्टी के कितने मुख्यमंत्रियों ने वास्तव में लोगों को अतिरिक्त सिलेंडर मुहैया कराए हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2009 में वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो एक करोड़ युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि किसी भी युवक को नौकरी नहीं मिली.
महंगाई रोकने में कांग्रेस विफल
नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सौ दिनों में वह मूल्य वृद्धि पर लगाम कसेगी लेकिन ऐसा करने में वह विफल रही. क्या यह ठगी नहीं है? सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित सौदे पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उनके पास न तो बेटा है और न ही दामाद कि वह सौदा कर सके. मोदी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य विकास और आदिवासियों का कल्याण है.
शिक्षा पर और ज्यादा जोर
साबरकंठा जिले के पोशीना तालुका में आदिवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आदिवासियों को चिकित्सक और इंजीनियर बनने के लिए ऐसे स्कूल होने चाहिए, जहां 11वीं और 12वीं (विज्ञान विषय) की पढ़ाई हो. उमरपाड़ा (दक्षिण गुजरात) से अम्बाजी (उत्तर गुजरात) तक हमारी सरकार ने 93 स्कूलों की स्थापना की जहां 12वीं कक्षा (विज्ञान विषय) की पढ़ाई होती है.’