गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की निजी जिंदगी पर चुटकी ली. थरूर के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर जगह बनाने के एक दिन बाद मोदी ने कहा कि उनकी पत्नी एक समय ‘50 करोड़ रूपये की गर्लफ्रेंड’ थीं.
एक चुनावी रैली में उन्होंने थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ‘वाह क्या गर्लफ्रेंड हैं? आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड को?
मोदी ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया और कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता थे जो मंत्री थे. उन पर क्रिकेट से संपत्ति बनाने का आरोप था. उन्होंने संसद में कहा था कि उस महिला के नाम पर जो 50 करोड़ रुपये हैं उससे वह नहीं जुड़े हैं. भाजपा नेता का इशारा थरूर और उनसे जुड़े 2011 के आईपीएल विवाद को लेकर था जिसमें पुष्कर शामिल थीं और आखिरकार थरूर को मंत्रीपद गंवाना पड़ा था.