गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित भाजपा के इश्तहार में भगवान कृष्ण के स्वरूप में प्रदर्शित किया गया. भाजपा के अमरेली जिला इकाई के अध्यक्ष भरत कामदार ने विज्ञापन दिया है, जिस पर विवाद उठना निश्चित माना जा रहा है.
विज्ञापन में गुजरात भाजपा के अध्यक्ष आरसी फलदू को अर्जुन के तौर पर और पार्टी नेताओं विजय रूपानी, पुरषोत्तम रूपाला तथा आईके जडेजा को अन्य पांडवों के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. भाजपा की किसान यात्रा के प्रचार के तहत विज्ञापन प्रकाशित किया गया है और इसे एक क्षेत्रीय अखबार के सौराष्ट्र संस्करण में आज देखा गया.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी विकासपुरूष का चोला ओढ़ कर देश के पीएम पद का सपना देख रहे हैं. पर उनकी पार्टी के लोग उन्हें महाभारत काल से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. राज्य के बड़े अखबार में पहले पन्ने पर नरेन्द्र मोदी को कृष्ण बना कर रथ पर चढ़ा दिखाया गया है.
मोदी के वित्तमंत्री ने ऐसे काम की आलोचना की है. बताया जाता है कि मोदी का कृष्णावतार कराने वाले अमरेली बीजेपी अध्यक्ष डॉ भरत कानाबार हैं. इन्होंने अखबार में ये बड़ा सा विज्ञापन देकर मोदी से प्रार्थना की है कि किसानों के भले के लिए युद्ध जैसे प्रयास करो. सत्ता में बैठे नेताओं की ऐसी पूजा चाटुकारिता मानी जाती है. अक्सर बड़े नेता इसका विरोध भी करते हैं पर कार्यकर्ता उत्साह में ऐसा करने से नहीं चूकते.