महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद विजय दर्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की सराहना करते हुए उन्हें शेर बताया.
एक पुरस्कार समारोह में मोदी के साथ मंच पर बैठे दर्डा ने कहा कि काम के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता और समर्पण एक शेर से मिलता जुलता है. एक मीडिया समूह के प्रधान संपादक दर्डा को मीडिया के जरिये समाज की सेवा करने के लिए तरूण क्रांति पुरस्कार प्रदान किया गया.
समाज सेवा के लिए जिन दो अन्य को यह पुरस्कार दिया गया उनमें योगगुरु बाबा रामदेव और जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन हैं. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि दर्डा को गुजरात में की गयी इस टिप्पणी की कीमत चुकानी पड़ सकती है.
कांग्रेस नेतृत्व को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि इस ब्रेकिंग न्यूज को पढ़कर कोई आश्चर्य नहीं होगा कि मोदी की सराहना करने के लिए दर्डा को पार्टी हाईकमान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.
बाद में दर्डा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मोदी पर की गयी टिप्पणी के पीछे कोई राजनीतिक बात नहीं थी. मैं एक धार्मिक समारोह में अपने दिल की भावना प्रकट कर रहा था. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में हम हमेशा मेजबान के बारे में अच्छा बोलते हैं. यह एक धार्मिक समारोह है तथा मेरी टिप्पणी को राजनीतिक टिप्पणी के तौर पर नहीं लेना चाहिए.