राजनीति में बदजुबानी और कड़वाहट का एक और नमूना सामने आया है. कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लहू पुरुष कहा है.
अय्यर का कहना है कि मोदी अपने को विकास पुरुष कहते हैं. लेकिन वो विकास पुरुष नहीं बल्कि लहू पुरुष हैं. अय्यर ने कहा कि अगर हिम्मत हो तो मोदी मणिशंकर से लड़कर दिखाएं.
अय्यर ने मोदी पर अमेरिका को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने अपनी छवि बनाने के लिए एक अमेरिकी कंपनी को प्रतिदिन 25 हजार डॉलर दिए.
बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने मणिशंकर के बयान पर कड़ी आपत्ती जताई है. बलबीर पुंज ने कहा की कांग्रेस के नेता गाली-गलौच पर उतर आएं हैं.
पिछली बार खुद सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था. लेकिन गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का जवाब चुनाव में कमल का बटन दबाकर देगी.