यूपी के महासमर में बीजेपी की तरफ से माया-राहुल और मुलायम को चुनौती देने मैदान में उतरेगी 40 स्टार प्रचारकों की टीम. इस टीम में सबसे अहम हैं नरेन्द्र दामोदर मोदी. गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने गुजरात में अभी से केन्द्र सरकार पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया है.
गुजरात में सद्भावना मिशन चला रहे नरेन्द्र दामोदर मोदी यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे. चुनाव आयोग को सौंपी गयी अपनी लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के लिए ऐसे चालीस चेहरे बतौर स्टार प्रचारक पेश किए हैं.
नरेन्द्र मोदी बिहार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जिद के चलते प्रचार के लिए स्टार प्रचारक नहीं बन सके थे यहां तक कि वो अपनी पार्टी का भी प्रचार न कर सके थे. पर यूपी में बीजेपी सारी कसर निकाल लेना चाहती है.
वैसे मोदी और बीजेपी आलाकमान के बीच गुजरा वक्त अच्छा नहीं गया है. मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं पहुंचे थे. आडवाणी की रथयात्रा से भी उनकी नाराजगी के किस्से आम हैं. फिर यात्रा के साथ सद्भाभावना उपवास का स्टंट.
मोदी ने गुजरात में पैरलेल हाईकमान बना लिया था. ऐसे में यूपी प्रचार लिस्ट में उनका नाम आना अहम है. और मोदी इसके लिए तैयार भी हैं. उन्होंने प्रचार की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.