गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में विकास को लेकर झूठी बातें फैला रहे हैं.
अपनी महीने भर चली ‘परिवर्तन संदेश यात्रा’ के समापन पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केशुभाई ने यहां कहा, ‘अगर ज्यादा से ज्यादा झूठ बोलने की प्रतियोगिता करा ली जाए तो मोदी जीत जाएंगे.’ उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना को समय पर पूरा नहीं करने के लिए भी मोदी नीत भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि अगर परियोजना पूरी हो जाती तो किसानों को पानी मिल जाता और वे खुदकुशी नहीं करते.