गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने नाम लिए बिना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
मोदी ने इशारों इशारों में नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि गुजरात पहले से विकसित था लेकिन पूछा पहले विकास की चर्चा क्यों नहीं होती थी.'
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने गुजरात के विकास पर टिप्पणी की थी कि यह राज्य पहले से ही विकसित है.
वहीं अमेरिका में रह रहे गुजरातियों को संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मोदी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि देश को आगे ले जाने में परिवारवाद बड़ी रूकावट है.
मोदी ने यूपीए पर निशाना साधते हुए कहा कि 2021 में भारत के अगुवा बनने की चर्चा थी, लेकिन दस सालों में भारत पिछड़ रहा है.