पूरे देश की निगाहें इस वक्त गुजरात की तरफ हैं. अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के एक्जीबिशन हॉल में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अनशन का आज दूसरा दिन है.
तस्वीरों से जानिए नरेंद्र मोदी का जीवन | LIVE TV
सुबह करीब 10 बजे से नरेंद्र मोदी उपवास स्थल पर मंच पर आसीन हैं. अनशन के दूसरे दिन शाहनवाज हुसैन, सीपी ठाकुर, अश्विनी चौबे, अनंत गीते समेत कई नेता नरेंद्र मोदी के अनशन स्थल पर पहुंचे. नरेंद्र मोदी के उपवास के जवाब में कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी उपवास पर हैं.
अनशन की राजनीति पर बैठे मोदी और वाघेला
एक तरफ नरेंद्र मोदी एयरकंडीशंड हॉल में अनशन कर रहे हैं, दूसरी तरफ शंकर सिंह वाघेला सड़क के किनारे अनशन कर रहे हैं. एक तरफ धर्मगुरुओं और बड़े नेताओं की भीड़ है, तो दूसरी तरफ आम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा. अहमदाबाद में शुरू हुए दो सियासी उपवास का कुछ ऐसा ही नजारा है.
मोदी बने सियासत के बड़े खिलाड़ी | मोदी की चिट्ठी
बीती रात दस बजते ही नरेंद्र मोदी उपवास स्थल के पीछे बने खास विश्राम कक्ष में चले गए थे. उनके जाते ही बड़े नेता भी विश्राम के लिए रवाना हो गए, जबकि सुरक्षा वजहों से बाकी लोगों को भी वहां से हटा दिया गया.
'मोदी का उपवास प्रचार के लिये' | LIVE अपडेट
अहमदाबाद में ही चल रहे एक और सियासी उपवास का स्थान फुटपाथ वाला है. नरेंद्र मोदी के विरोधी वाघेला साबरमती आश्रम के बाहर खुले में बैठकर इसका जवाब दे रहे हैं.
हालांकि बीती शाम में जब बारिश हुई, तो ऐसा लगा वाघेला के उपवास पर पानी फिर गया है. मंच गीला हो गया. वाघेला समर्थक मंच के कोने में दुबक गए, जबकि एयर कंडीशंड उपवास के लिए मोदी को कोसने वाले शंकर सिंह वाघेला खुद आधुनिक सुविधाओं वाले वैनिटी वैन में घुस गए. इस दोहरे चरित्र पर जब वाघेला से जवाब मांगा गया, तो वो सफाई की मुद्रा में आ गए.
गुजरात में जाति-धर्म का भेद नहीं: मोदी | फोटो
बहरहाल, बारिश बंद हुई, तब फुटपाथ पर बिछावन सज गया. मोदी के उपवास स्थल के विपरीत यहां देर रात भी लोगों का मजमा लगा रहा.
रविवार को उपवास का दूसरा दिन है. नरेंद्र मोदी का रंग फीका ना पड़े, इसकी तैयारी रातभर चलती रही. वातानुकूलित उपवास स्थल को रातभर फूलों से सजाने का काम चलता रहा. मोदी मंच पर जहां बैठे रहे हैं, वहीं ठीक उनके पीछे सद्भावना मिशन के बैनर के ऊपर फूलों की लड़ी लगाई गई है.
रातभर प्रशासन के लोग मंच को सजाने में लगे रहे. उपवास के दूसरे दिन मोदी से मिलने उद्योगपतियों से लेकर कई नामी हस्तियां के आने की अटकलें लगाई जा रही हैं.