सामना में बाल ठाकरे के छपे लेख में इस बात पर सवाल किए जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी का यह उपवास क्यों? इन सबके बीच नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके उपवास स्थल पर पहुंचे राज ठाकरे ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
राज ठाकरे ने आजतक संवाददाता से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए काबिल उम्मीदवार हैं. राज ठाकरे ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद मैंने नरेंद्र मोदी से बात की थी और कहा था कि मैं आपसे मिलने आऊंगा. राज ठाकरे ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले भी गुजरात आया था और यहां के विकास कार्यों को देखा.
तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का अब तक का सफरनामा
उपवास के मायने को लेकर राज ठाकरे से जब पूछा गया तो राज ठाकरे ने इसे नरेंद्र मोदी से पूछने की बात कही. राज ठाकरे ने कहा कि यह सवाल मोदी से जुड़ा है तो उन्हीं से पूछा जाना चाहिए.
देशवासियों के नाम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी
जब संवाददाता ने पूछा कि नरेंद्र मोदी इस उपवास को सद्भावना उपवास बता रहे हैं तो राज ठाकरे का कहना था कि नरेंद्र मोदी पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज करते आ रहे हैं तो ऐसे में गुजरात के केवल हिन्दू ही उन्हें वोट नहीं दे रहे होंगे. वोट देने वालों में मुस्लिम भी शामिल होंगे ही. ऐसे में अगर इस उपवास को सद्भावना उपवास का नाम दे रहे हैं तो इसमें बुराई क्या है.
मोदी के अनशन पर जवाबी सियासत जारी
इस बीच आज अनशन के आखिरी दिन मोदी के मंच पर भाजपा समेत दूसरे दलों के नेताओं का आना जारी है. मोदी के उपवास स्थल पर पहुंचने वालों में हेमा मालिनी, बलबीर पुंज समेत कई नेता दिखे.