समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बसपा छोड़कर उनकी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने नरेश अग्रवाल को पार्टी महासचिव नियुक्त किया है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को बसपा का टिकट दिये जाने से इंकार करने के बाद नरेश एवं उनके बेटे नितिन बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे.
कांग्रेस और रालोद छोड़कर कुछ ही दिन पहले सपा में शामिल हुए यशपाल सिंह और अनुराधा चौधरी को भी समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है.