कभी-कभी एक छोटी सी चूक भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है. अब वो गलती से हुआ या जानबूझकर ऐसा किया गया, अभी इसका पता नहीं. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर सफर में एक ऐसी चूक हो गई कि कुछ भी हो सकता था.
शिवराज गए थे अपने इलाके सिहोर में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए. वहां से जब वो लौट रहे थे, तो हेलीकॉप्टर की एक खिड़की खुली रह गई, और चॉपर हवा में उड़ गया.
हालांकि, जल्दी ही पायलट को गलती का एहसास हो गया. इसके बाद फौरन खिड़की बंद की गई. हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ-साथ मध्य प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता भी सफर कर रहे थे.