विज्ञान कथाओं पर हॉलीवुड की फिल्मों की तर्ज पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक ऐसे मिशन पर विचार कर रही है जिसके तहत अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह जैसी दूसरी दुनिया में भेज दिया जाएगा जहां से वे कभी वापस नहीं आएंगे और वहीं स्थायी रूप से बस जाएंगे.
नासा ने पुष्टि की है कि वह इस बात की संभावनाओं का अध्ययन कर रहा है कि लाल ग्रह या इसके चंद्रमाओं पर इंसानी बस्तियां बसाने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को क्या स्थायी रूप से वहां भेजा जा सकता है. नासा की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को ‘हंड्रेड इयर्स स्टारशिप’ नाम दिया गया है.
विचार यह है कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए धरती से जरूरी चीजें नियमित रूप से भेजी जाएंगी लेकिन उन्हें जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बनना होगा. अंतरिक्ष यात्री भी यह जानते हुए इस मिशन पर जाएंगे कि वे धरती पर कभी वापस नहीं लौटेंगे क्योंकि वापसी की लागत इस परियोजना को बेहद मंहगा बना देगी.
सेन फ्रांसिस्को में संवाददाता सम्मेलन के दौरान नासा के शोध केंद्र के निदेशक पेट वॉर्डन ने बताया कि उन्हें विभाग को इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए दस लाख पौंड की मदद मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि नासा ने भी इस परियोजना के लिए एक लाख डॉलर का अतिरिक्त अनुदान दिया है.