राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 93वीं जयंती पर याद किया. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य जानी मानी हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
प्रतिभा और मनमोहन के अतिरिक्त श्रद्धांजलि देने वालों में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी शामिल थीं.
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था. 1964 में अपने पिता जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद वह राज्यसभा सांसद बनीं और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में बतौर सूचना एवं प्रसारण मंत्री शामिल किया गया.
इंदिरा 1966 से लेकर 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनीं. चौथी पारी के दौरान 31 अक्तूबर 1984 को कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई.