राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई हमलों सहित भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सदस्य डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
हेडली के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में उसकी भूमिका के खुलासे के दो साल बाद आरोप पत्र दायर किया गया है.
पटियाला हाउस में एक विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमाल लखवी हेडली के साथी एवं पाकिस्तानी कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा और अलकायदा सदस्य इलियास कश्मीरी के नाम भी हैं. इन लोगों पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैर कानूनी गतिविधि (नियंत्रण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पाक सेना के दो अधिकारियों मेजर इकबाल और मेजर समीर अली के अतिरिक्त हेडली के आका साजिद मलिक और पूर्व पाक सेना अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी के नाम भी आरोप पत्र में शामिल हैं. पाक सेना के इन दोनों अधिकारियों के बारे में माना जाता है कि वे आईएसआई के लिए काम कर रहे हैं.
केंद्र द्वारा इन सभी नौ लोगों के खिलाफ अभियोग चलाए जाने की अनुमति दिए जाने के तीन दिन बाद आरोप पत्र दायर किया गया है. हेडली और राणा इस समय अमेरिका की हिरासत में हैं.