scorecardresearch
 

नाटों बलों के लिए तेल ले जा रहे 15 टैंकर पाक में नष्ट

अफगानिस्तान में नाटों बलों के लिए तेल लेकर जा रहे 15 टैंकर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में एक विस्फोट में नष्ट हो गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान में नाटों बलों के लिए तेल लेकर जा रहे 15 टैंकर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में एक विस्फोट में नष्ट हो गए.

Advertisement

अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन टैंकरों को रिंग रोड पर एक टर्मिनल पर खड़ा किया गया था जिन्हें बीती रात संदिग्ध तालिबान समर्थक उग्रवादियों ने बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया.

इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. विस्फोट के बाद फौजी टर्मिनल पर बड़े पैमाने पर आग लग गयी और उसने टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना के समय टर्मिनल में करीब 50 टैंकर खड़े थे तथा दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटों का समय लगा.

अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि बम टर्मिनल में लगाया गया था या कि टैंकर में.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में आतंकवादी अफगानिस्तान में सामान की आपूर्ति करने वाले कई टैंकरों और ट्रकों को निशाना बना चुके हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement