scorecardresearch
 

पार्टी के फरमान पर सिद्धू ने 'बिग बॉस' को कहा अलविदा

रिएलिटी शो बिग बॉस में एक महीना बिताने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बिग बॉस को अलविदा कह दिया. सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उनकी पत्‍नी का कहना है कि पार्टी चाहती है कि सिद्धू गुजरात चुनावों के दौरान प्रचार में हिस्सा लें.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

रिएलिटी शो बिग बॉस में एक महीना बिताने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बिग बॉस को अलविदा कह दिया. सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उनकी पत्‍नी का कहना है कि पार्टी चाहती है कि सिद्धू गुजरात चुनावों के दौरान प्रचार में हिस्सा लें.

Advertisement

पीटीआई ने उनकी पत्‍नी नवजोत कौर के हवाले से बताया कि 'कल तक मुझे इस बात का विश्वास था कि वो शो पर लंबे समय तक रहेंगे लेकिन आज मुझे पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी की ओर से फोन आया कि गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी को सिद्धू की ज़रूरत है.

चैनल के मुताबिक सिद्धू की पत्नी ने उनसे अनुरोध किया, इसके बाद उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत की और उन्हें शो छोड़ने की इजाज़त दे दी गई. नवजोत कौर के मुताबिक सिद्धू के लिए पार्टी की ज़िम्मेदारियां निजी चुनावों से बढ़कर है.

Advertisement
Advertisement