क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पार्टी भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया.
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने की खातिर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ छोड़ने वाले भाजपा सांसद इस शो में सात अक्तूबर से प्रतिभागी थे. शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर हो रहा है. सिद्धू की पत्नी ने चैनल से कहा कि उनके पति को शो छोड़ने की अनुमति दी जाए क्योंकि गडकरी ने अनुरोध किया है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए पार्टी को सिद्धू की जरूरत है.
सिद्धू से पूछा गया कि क्या भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गडकरी अपने पार्टी सदस्यों का समर्थन चाह रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया ‘कृपया अगला सवाल करें ... मैं इसका जवाब नहीं दूंगा.'
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में उनकी उपस्थिति से क्या अंतर पड़ेगा. इस पर सिद्धू ने कहा, ‘मुझसे चुनाव के लिए प्रचार करने को कहा गया है. पार्टी ने मुझे नाम और महत्व दिया. पार्टी किसी को बाध्य नहीं करती. उन्होंने मुझे प्रचार के लिए आने को कहा है.’
कांग्रेस सांसद संजय निरूपम भी बिग बॉस के पिछले सत्र का हिस्सा थे. उन्होंने भी एक सप्ताह के अंदर ही बिग बॉस का घर छोड़ दिया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या बिग बॉस राजनीतिज्ञों के लिए नहीं है, सिद्धू ने कहा ‘ऐसा नहीं है.’ उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी से प्रतिस्पर्धा के लिए रियलिटी शो में नहीं गए. मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा हूं. मेरी प्रतिस्पर्धा मुझसे ही है.’