उत्तर प्रदेश में चैत्र नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न शहरों के देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा माहौल देवी मां के जयकारों और मंत्रोच्चार से सराबोर है.
चौक इलाके स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन काली मंदिर, शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर सहित राजधानी के सभी देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. कतार में लगकर हाथ में सिंदूर, नारियल, चुनरी और फूल-माला लिए श्रद्धालु जय मां शैलपुत्री के जयकारे लगाते हुए बारी-बारी से मां के दशर्न कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
दुर्गा मंदिर के पुजारी देवी चरण मिश्रा ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान मां दुर्गा का व्रत रखकर उनकी पूजा-अर्चना करने से देवी मां की विशेष कृपा होती है. नवरात्र के दिन वर्ष में दो बार आते हैं. नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के पहले रूप शैलुपत्री की पूजा का जाती है. लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर और वाराणसी के देवीमंदिरों में भी तड़के से ही भक्तों का रेला देखा जा रहा है.