scorecardresearch
 

बेनजीर के हत्यारों को दिलाएंगे सजा: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने वादा किया कि यदि वह सत्ता में आए तो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.

Advertisement
X

पाकिस्तान के विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने वादा किया कि यदि वह सत्ता में आए तो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.

Advertisement

समाचारपत्र डॉन न्यूज के मुताबिक सिंध प्रांत स्थित भुट्टो के गृहनगर लरकाना में एक रैली को सम्बोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि भुट्टो के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए वह सभी संसाधन लगा देंगे. ज्ञात हो कि नवाज शरीफ दो बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए शरीफ ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारों को पकड़ने में जब यह विफल रही, तब इस सरकार से कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष ने कहा, "उनका भाई होने के नाते उनके हत्यारों को गिरफ्तार करवाना मेरा दायित्व है." उन्होंने यह भी कहा कि अपने विरोधियों को वह 'व्यक्तिगत शत्रु' के रूप में नहीं देखते. उन्होंने कहा, "मेरा सपना पाकिस्तान को फलता-फूलता और यहां के लोगों को समृद्ध देखने का है."

Advertisement

शरीफ ने कहा कि भयंकर बाढ़ आए या भारी बारिश हो, दोनों परिस्थितियों में पीपीपी सरकार द्वारा सिंधियों की उपेक्षा की जाती है. उन्होंने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि विस्थापित लोगों को सहायता राशि की पहली किस्त 20,000 रुपये देकर वह उन्हें भूल गई और अभी भी 600,000 से अधिक लोग घरों की मरम्मत के लिए मिलने वाले 10,000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement