छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का वाहन उड़ा दिया जिससे बल के 6 जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य घायल हो गया है.
सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्तानार गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एसएसबी का एक वाहन उड़ा दिया. विस्फोट से वाहन में सवार बल के 6 जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य घायल हो गया है.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
सूत्रों के अनुसार जवान जब बस्तानार गांव के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में विस्फोट कर उनका वाहन उड़ा दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से बाहर निकाला गया. घायल जवान को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमलावर नक्सलियों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में जंगल में पुलिस बल रवाना किया गया है तथा नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.