scorecardresearch
 

नक्‍सल बंद से सरकार सतर्क, रेलवे की सुरक्षा कड़ी

आंध्रप्रदेश में नक्सली नेता आजाद को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के विरोध में नक्सल प्रभावित राज्यों में दो दिवसीय नक्सली बंद के पहले दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं राज्य में रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X

Advertisement

आंध्रप्रदेश में नक्सली नेता आजाद को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के विरोध में नक्सल प्रभावित राज्यों में दो दिवसीय नक्सली बंद के पहले दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं राज्य में रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नक्सली बंद को ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को विशेष सतर्क रहने के लिए कहा गया है तथा इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंद का असर राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पड़ा है तथा यहां के अंदरूनी क्षेत्रों में वाहन मालिकों ने गाड़ियां नहीं चलाई जबकि शहरी क्षेत्र इसके प्रभाव से मुक्त है.

Advertisement

नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में आवागमन सामान्य है तथा हाट बाजार खुले हुए हैं लेकिन अंदरूनी क्षेत्रों में वाहन नहीं चल रहे है वहीं क्षेत्र मे भारी बारिश के कारण भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश मोहंती ने बताया कि बीजापुर से जगदलपुर मार्ग पर बंद का असर नहीं पड़ा है लेकिन बीजापुर से भोपालपटनम तथा आवापल्ली जाने वाले मार्ग पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं. मोहंती ने बताया कि निजी बस चालक इन मार्गों पर बस चलाने से डर रहे हैं. पुलिस ने वाहन चालकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.{mospagebreak}

कांकेर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बंद का असर पड़ा है लेकिन शहरों में इसका कोई असर नहीं पड़ा है तथा हाट बाजार खुले हुए हैं और जनजीवन सामान्य है.

यादव ने बताया कि पुलिस को जिले के कोयलीबेड़ा उदनपुर मार्ग पर विस्फोटक मिलने की सूचना मिली है पुलिस दलों को सूचना की तस्दीक करने के लिए कहा गया है.

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने बताया कि नक्सली बंद की वजह से बस मालिकों ने आज बसें नहीं चलाई है तथा अन्य चार पहिया वाहन भी कम चल रहे हैं. वहीं जिले में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है जिससे मार्ग अवरूध्द हुआ है.

Advertisement

राज्य के दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटेकल्याण तक बसें चल रही हैं तथा उसके बाद वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में विशाखापटनम से किरंदुल तक चलने वाली यात्री गाड़ी को जगदलपुर में ही रोक दिया गया है तथा उसे जगदलपुर से वापस रवाना किया जाएगा जबकि माल गाड़ियों का परिचालन जारी है.{mospagebreak}

इधर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंद को देखते हुए क्षेत्र में चलने वाली रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाड़ियों में रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर हैं वहीं रेलवे स्टेशनों में भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में रेल लाइनों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement