बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में नक्सल प्रभावित चिरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज करवाई कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एक एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल सहित 66 गोलियां बरामद की.
पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने चिरैया क्षेत्र के नक्सल एरिया कमांडर नन्हक पासवान को गिरफ्तार किया. उसके पास से अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और 66 गोलियां बरामद की गयी हैं.
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लेवी वसूलने, मोबाइल टावरों में आग लगाने सहित कई नक्सल वारदात को अंजाम देने के मामले में वांछित था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है.