बिहार के औरंगाबाद जिले में एक मुखिया के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले द्वारा 10 मई को बिहार बंद किया जाएगा.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के सोनहत्थू ग्राम पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो मई को औरंगाबाद शहर में प्रदर्शनकारियों पर कथित बर्बर कार्रवाई, पूर्व विधायक राजाराम सिंह सहित हिरासत में लिये गये 29 लोगों को मुक्त करने और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 10 मई को भाकपा माले लिबरेशन का बिहार बंद का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बंद का नेतृत्व करेंगे. बंद के तहत राज्य भर में धरना प्रदर्शन और रैलियां निकाली जायेगी.
पंचायत के मुखिया की हत्या 29 मार्च को कर दी गयी थी.इस कांड और विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई ने राज्य में सियासत का बाजार गर्म कर दिया है.