बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक ईंट भट्ठे में संदिग्ध नक्सलियों ने धावा बोलकर तीन ट्रैक्टरों और ट्रालियों को फूंक दिया और वहां कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की. वैसे इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सहबाजपुर पुरैना गांव स्थित राजदेव ठाकुर के ईंट के भट्ठे पर 20 से 30 नक्सलियों ने धावा बोलकर तीन तीन ट्रैक्टरों और उनमें लगी ट्रालियों को आग लगा दी और वहा कार्य कर रहे कुछ मजदूरों के साथ मारपीट की. इस घटना में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गये.
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि नक्सलियों ने जबरन वसूली के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है.