scorecardresearch
 

नक्सलियों की संख्या, सैन्य क्षमता में वृद्धि: सुशील कुमार शिंदे

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नक्सलियों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी सैन्य क्षमता भी बढ़ रही है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नक्सलियों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी सैन्य क्षमता भी बढ़ रही है.

Advertisement

राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बल के पुलिस महानिदेशकों एवं महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, 'नक्सलवाद महत्वपूर्ण चुनौती पेश कर रहा है. प्रशिक्षित एवं सशस्त्र सदस्यों की संख्या में वृद्धि और नई बटालियनों के निर्माण की संभावना के संकेत हैं.'

उन्होंने कहा, 'वे अपने शस्त्रागाकर में वृद्धि के लिए स्वदेशी क्षमता निर्मित करने की संभावना प्रदर्शित कर रहे हैं.'

शिंदे ने कहा कि नक्सलियों का आत्मविश्वास उनके द्वारा जन अदालतों के आयोजन, राजमार्ग बाधित करने, धन की उगाही करने से साफ है. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल गिरोह अब एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार राज्य पुलिस को सभी आवश्यक सहयोग मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र सरकार सुरक्षा, विकास, बेहतर प्रशासन तथा लोक अवधारणा प्रबंधन के क्षेत्र में नक्सलियों से समग्र तरीके से निपटना चाहती है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार हिंसा तथा अपराध में लिप्त नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. इन सभी का उद्देश्य कानून एवं व्यस्था बनाए रखना, लोगों एवं उनकी सम्पत्ति को सुरक्षा प्रदान करना तथा विकास एवं आर्थिक वृद्धि का वातावरण सुनिश्चित करना है.'

शिंदे ने यह भी कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों की सरकारें जनसंख्या और पुलिस का अनुपात सुधारे, खुफिया तंत्र को मजबूत बनाए तथा नक्सलियों से लड़ने के लिए विशेष बल तैयार करे.

Advertisement
Advertisement