scorecardresearch
 

बिहार में 5 लाख रुपए के साथ नक्सली गिरफ्तार

बिहार के नक्सली प्रभावित गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के नक्सली प्रभावित गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

नक्‍सली के पास से जबरन वसूली के पांच लाख रुपए और हथियार भी बरामद किए गए हैं. गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) बाबूराम ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मकसूदपुर गांव में छापामार कर भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू एरिया कमांडर श्रवण मांझी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जबरन वसूली के पांच लाख रुपए, वसूली की रसीद, एक पिस्तौल, मोबाइल फोन और दो गोली बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसमें उसने जबरन वसूली की बात स्वीकार की है. बाबूराम के मुताबिक मांझी पर गया जिले के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement