बिहार के रोहतास जिले में चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौलिया गांव में माओवादियों की आपसी लड़ाई में बृहस्पतिवार 30 जून की देर रात एक जोनल कमांडर सहित दो नक्सली मारे गये.
रोहतास के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) अमर सिंह ने बताया कि बौलियां गांव में पूर्ववर्ती एमसीसी और पीपुल्स वार ग्रुप के दो गुटों के बीच झड़प में सोन विंध्याचल क्षेत्र के जोनल कमांडर वीरेंद्र उर्फ राना यादव और विष्णुदेव नामक एक अन्य नक्सली मारा गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव नागा टोली से बरामद किए. उनके पास से एक एके 56 राइफल भी मिली है. क्षेत्र में खोजबीन अभियान जारी है.
यादव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दो लाख रुपये और बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वह रोहतास के तत्कालीन वन अधिकारी संजय सिंह की हत्या के मामले में भी वांछित है. सिंह की 15 फरवरी 2002 को हत्या कर दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना पुलिस को दी थी. मरने वालों में भानु यादव का भी नाम बताया गया था लेकिन केवल दो शव ही बरामद हुए हैं.