झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने दो लोगों पर पुलिस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाते हुए गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, जिले के केरायकेला गांव में करीब 15-20 नक्सलियों ने ग्राम प्रधान युगल किशोर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता जीवलाल स्वाति की गोली मारकर हत्या कर दी.
नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है, जिस पर लिखा गया है कि किशोर और स्वाति 'पुलिस के जासूस' थे.